Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जंगली जानवर के हमले से दो ग्रामीण घायल

रतलाम, 29 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के बड़ायला माताजी गांव में आज सुबह घुसे एक जंगली जानवर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद जंगली जानवर घबराकर एक मकान में छुप गया, जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सुबह गांव के नाथुराम पाटीदार घर के पीछे थे, तभी उन पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। नाथूराम जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागे। उस प्राणी ने एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला किया। हमले के बाद यह जानवर ढालिये नुमा मकान में जाकर छुप गया। इसके बाद गांव के लोग वहां जमा हो गए। घटना के बाद वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा गया। जंगली जानवर को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अनुविभागीय दंडाधिकारी जावरा राहुल धोटे ने बताया कि जंगली जानवर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानवर के हमले में दो लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि जानवर तेंदुआ हो सकता है। उसे पकड़ने के लिए उज्जैन से विशेष टीम बुलाई गयी है।
सं बघेल
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image