Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से लूट

पत्थलगांव, 29 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज दिनदहाड़े आरा गांव के साप्ताहिक बाजार में मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल अड़ाकर एक गल्ला व्यापारी से 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने बताया कि झारखंड की सीमा से लगे आरा गांव के गल्ला व्यापारी शिवपूजन गुप्ता के पास दो युवक बाइक से पहुंचे। इन युवकों ने व्यापारी से पिस्ताैल दिखा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि लूट के बाद दोनों आरोपी झारखंड की ओर फरार हो गए।
श्री बघेल ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम तैनात कर झारखण्ड सीमा पर नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का काम तेज कर दिया है।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पीड़ित व्यापारी द्वारा घटना के बाद जब शोर किया तो आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा कर उन पर पथराव भी किया, लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका। आरा थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image