Friday, Apr 19 2024 | Time 13:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


देश के सर्वश्रेष्‍ठ तीन थानों में अजाक पुलिस थाना बुरहानपुर शामिल

भोपाल, 29 नवंबर (वार्ता) मध्‍यप्रदेश को एक बार फिर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रतिष्‍ठा मिली है। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने मौजूदा साल के लिए देश के जिन तीन सर्वश्रेष्‍ठ पुलिस थानों को चुना है, उनमें मध्‍यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का अजाक(आदिम जाति कल्‍याण) थाना भी शामिल है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय के इंटेलीजेन्‍स ब्‍यूरो के संयुक्‍त निदेशक एवं कान्‍फ्रेंस सेक्रेटरी ऋत्विक रुद्र ने पत्र के जरिए खुशी जाहिर करते हुए इस आशय की सूचना मध्‍यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह को दी है।
देश के तीनों सर्वश्रेष्‍ठ पुलिस थानों के प्रभारियों को अगले माह 6 दिसंबर को पुणे के इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एज्‍यूकेशन एंड रिर्सच में आयोजित होने जा रही डीजीपी एवं आईजी कान्‍फ्रेंस-2019 में केन्‍द्रीय गृह मंत्री द्वारा सम्‍मानित किया जायेगा।
इस कान्‍फ्रेंस में अजाक पुलिस थाना बुरहानपुर के प्रभारी उपनिरीक्षक किशोर कुमार अग्रवाल को भी सम्‍मानित किया जायेगा।
नाग
वार्ता
image