Friday, Apr 19 2024 | Time 23:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव परिणाम में कांग्रेस का प्रदर्शन रहेगा बेहतर- पुनिया

रायपुर, 30 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य पी.एल. पुनिया ने दावा किया हैं कि अगले माह राज्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ज्यादा बेहतर परिणाम लाएगी।
श्री पुनिया आज यहां प्रेस कान्फ्रेन्स में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और संगठन प्रभारी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन इस बार वार्ड, ब्लाक और जिला स्तर पर बनी समितियों द्वारा मंगाई गई।सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 3 व 4 दिसंबर तक कर दी जायेंगी।उन्होंने कहा कि 2014 में नगरीय निकाय चुनाव में जो परिणाम आये थे उससे कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम इस बार के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिता कर लाएंगे।
उन्होने कहा कि पिछले चुनाव में हम सत्ता में नहीं थे, आज सरकार में है। भूपेश सरकार ने नगरीय निकाय व ग्रामीण दोनों में कई ऐतिहासिक कार्य किए है। किसानों,आदिवासियों से लेकर छोटे व्यापारियों व गरीब वर्ग सहित सबके लिए काम किए है जिसका फायदा हमें चुनाव में मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image