Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में अगले दो-तीन दिन में बढ़ सकती है सर्दी

भोपाल, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में अगले दो-तीन दिन में ठंडी उत्तरी हवाओं के चलने के साथ सर्दी में तेजी आ सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के प्रवक्ता ने बताया कि आज राजस्थान की ऊपरी हवाओं में बना प्रति चक्रवात हरियाणा की तरफ चला गया है तथा दोपहर के बाद से उत्तरी हवाएं चलने लगी है, हालांकि इसकी गति कम है। इससे पहले उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही थी।
प्रवक्ता के अनुसार अगले चौबीस घंटों में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं कोहरा भी छा सकता है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर संभाग में कहीं कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी भी हुई है।
राजधानी भोपाल में आज अधिकतम तापमान कल की तुलना में 1़ 4 डिग्री गिरकर 28़ 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि अभी भी यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम कल के मुकाबले 0़ 4 डिग्री बढ़कर आज 16 डिग्री हो गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बैतूल में रिकार्ड हुआ।
व्यास नाग
वार्ता
image