Friday, Mar 29 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी: जयवर्द्धन

भोपाल, 30 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि ज़िंदगी में आगे बढ़ना है, तो अनुशासन जरूरी है। अनुशासन की प्रारम्भिक शिक्षा स्कूल में ही मिलती है।
श्री सिंह ने सागर इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह 'स्पंदन'' में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही अन्य सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है, जो कोई चुरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि स्कूल की ज़िंदगी कभी वापस नहीं मिलती। इसलिये विद्यार्थी इस समय का पूरा सदुपयोग करें। उन्होंने नन्हे बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन और छात्रों द्वारा कार्यक्रम संचालन की सराहना की।
उन्होंने शिक्षकों और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सेज ग्रुप के सीएमडी संजीव अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नाग
वार्ता
image