Friday, Apr 19 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कर्ज माफी और अवैध शराब मुद्दे पर भाजपा सदस्यो ने किया हंगामा

रायपुर, 02 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रमुख विपक्षी भाजपा दल के सदस्यों ने कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत किसानों की कर्ज माफी और अवैध शराब बिक्री का मामला जोर-शोर से उठाया। किसानों के मुद्दे पर जहां भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया, वहीं अवैध शराब के मुद्दे पर गर्भगृह में जाकर स्वयमेव निलंबित हो गए।
भाजपा सदस्य डा. कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रश्रकाल में आज किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा मामला उठाया।उन्होंने बिलासपुर संभाग में व्यवसायिक व अन्य बैंकों से किसानों द्वारा कितने किसानों द्वारा ऋण लेने और कितने किसानों का सरकार द्वारा ऋण माफ किए जाने की जानकारी मांगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका जवाब देते हुए बताया कि बिलासपुर संभाग में कुल 352316 किसानों ने ऋण लिया था। कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत 352443 किसानों का 158123.61 लाख रूपये का ऋण माफ किया गया तथा 17874 लाख रूपये का भुगतान किया जाना शेष है।
लक्ष्मण.साहू
जारी.वार्ता
image