Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में इस वर्ष दिसंबर माह में ठंड अपेक्षाकृत कम पड़ने का पूर्वानुमान

भोपाल, 02 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस वर्ष दिसंबर माह में पिछले वर्षो की तुलना में ठंड के कम पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने पिछले दस वर्षो के आंकड़े जारी करते हुए पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि इस वर्ष दिसंबर में ठंड अपेक्षाकृत कम रह सकती है।
श्री मिश्रा ने भोपाल में दिसंबर माह के जलवायु का लक्षण बताते हुए कहा कि इस महीने में सर्दी महसूस होने लगती है। यह माह वर्ष का अधिकतम शुष्क महीना है और सामान्य न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
लेकिन इस वर्ष आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री है। दिसंबर में आकाश सामान्यत: बादल रहित होता है लेकिन कल से भोपाल में हल्के बादल छाये हैं। यह अलग बात है कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से वहां से आ रही नमी की वजह से बादल छाये हुए है।
इस माह में दिन का औसत अधिकतम तापमान 25़ 9 डिग्री सेल्सियस रहता है और प्राय: कोहरा या धुंध छाया रहता है।
दिसंबर में उत्तरी हवाएं चलती रहने से शीतलहर की भी स्थिति बनती है। हालांकि बहुत ही कम अवसरों पर भोपाल शीतलहर से प्रभावित हुआ है।
श्री मिश्रा ने बताया कि उपलब्ध अभिलेख के आधार पर दिसंबर माह में भोपाल में अधिकतम तापमान 11 दिसंबर 1941 को 32़ 8 रिकार्ड किया गया था तथा 11 दिसंबर 1966 को निम्नतम न्यूनतम 3़ 1 डिग्री सेल्सियस रहा था। दिसंबर में भोपाल में वर्ष 1997 में अधिकतम कुल मासिक वर्षा 137़ 2 मिमी और 11 दिसंबर 1967 में 24 घंटों में 66़ 3 मिमी वर्षा का रिकार्ड है।
भोपाल में पिछले 10 वर्ष (2009 से 2018) में वर्ष 2018 में 28 दिसंबर को सबसे कम न्यनूतम 4़ 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पूर्व वर्ष 2009 में 22 दिसंबर को 8़ 6 डिग्री सेल्सियस, 2010 में 5़ 9, 2011 में 11 दिसंबर को 8़ 5 डिग्री 2012 में, 25 दिसंबर को 7 डिग्री, 2013 में 21 दिसंबर को 8़ 6 डिग्री, 2014 में 28 दिसंबर को 6 डिग्री, 2015 में 5 दिसंबर को 6 डिग्री, 2016 में 26 दिसंबर को 7़ 5 डिग्री तथा 2017 में 18 दिसंबर को 8़ 4 न्यूनतम तापमान अंकित हुआ।
इंदौर में भी पिछले दस वर्ष में दिसंबर माह में जलवायु के लक्षण लगभग ऐसे ही हैं।
व्यास नाग
वार्ता
image