Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फोर्स ने निर्दोष ग्रामीणों को मारा, दोषियों पर कार्रवाई हो-कुंजाम

दंतेवाड़ा, 02 दिसंबर (वार्ता) आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम ने आज कहा कि बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा में सीआरपीएफ गश्त के दौरान कथित रुप से ग्रामीणों को नक्सली समझकर 17 लोगों को मार दिया गया।
श्री कुंजाम आज यहां सारकेगुड़ा कथित मुठभेड़ के मामले में पत्रकारों को बताया कि 28 व 29 जून 2012 की मध्यरात्रि बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा में सीआरपीएफ गश्त के दौरान ग्रामीणों को नक्सली समझकर 17 लोगों को मार दिया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीआरपीएफ ने गलत ढंग से निर्दोष की हत्या की है। जांच रिपोर्ट में सीआरपीएफ व पुलिस को दोषी ठहराया गया है। ग्रामीणों को मारने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई हो। तभी इस जांच का महत्व है। जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों को मुआवजा मिले। इस घटना में जो भी जवान शामिल थे उन सब पर कार्रवाई की मांग करते हैं। करीम नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image