Friday, Mar 29 2024 | Time 14:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में सरकार कराएगी 'रामलीला का मंचन'

रायसेन, 02 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने आज कहा कि राज्य के विभिन्न नगरों में सरकार रामलीला का मंचन कराएगी और इस संबंध में योजना तैयार करायी जा रही है।
श्री सिंह ने रायसेन जिले के बरेली में 'आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। श्री सिंह ने इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्य में शीघ्र ही सभी नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगम क्षेत्रों में रामलीला का मंचन सरकारी व्यय पर कराया जाएगा। इस संबंध में शासन स्तर पर योजना तैयार करायी जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र एवं युवा नेता श्री सिंह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है। सभी नेता एकजुट हैं। श्री सिंह ने बरेली में पांच करोड़ रुपयों से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव और शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद थे।
सं प्रशांत
वार्ता
image