Friday, Mar 29 2024 | Time 20:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रतनजोत का बीज खाने से पंद्रह स्कूली बच्चे बीमार

श्योपुर, 03 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सोंठवा गांव में स्कूल में पढ़ने के समय रतनजोत के बीज खाने से 15 बच्चे बेहोश हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया की कल जब स्कूल में आधे समय के बाद कुछ बच्चे बाहर चले गए और लौटने पर सुनीता , सुनील, आस्था, अदिति, भारती, तेजपाल, राहुल, गोली, आरती, विक्रम, कौशल, किरण, प्रतिज्ञा और मनीषा अचानक उल्टियां करते हुए बेहोश हो गए, जिससे स्कूल के अध्यापक सकते में आ गए। घटना के बाद कुछ अभिभावक एम्बुलेंस के पहुंचने के पहले अपने बच्चो को निजी वाहन से राजस्थान उपचार के लिए ले गये।
वही बाकी को जिला अस्पताल श्योपुर में भर्ती कराया गया है। इन बच्चो ने स्कूल के बाहर लगी झाड़ियों में रतनजोत के बीज खा लिए थे, जिससे उसका जहर इनके अंदर फैल गया। सभी बच्चों को चिकित्सको की देख रेख में रखा गया है। चिकित्सकों के मुताबिक अब बच्चों की स्थित नियंत्रण में है।
सं बघेल
वार्ता
image