Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दपूमरे के अंतर्गत विभिन्न रेल खंडों में दिसंबर माह में कई गाडियां रहेंगी प्रभावित

रायपुर, 03 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राउरकेला-बिलासपुर, झारसुगड़ा एवं बिलासपुर-रायपुर तथा दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक कार्यों के कारण कई गाडिय़ां अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी।
रेलवे सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शनों में 31 दिसम्बर तक विभिन्न दिवसों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप उपरोक्त अवधि तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी। प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-इतवारी-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी। प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण 05 से 31 दिसम्बर तक कई गाडिय़ा प्रभावित रहेंगी। इनमें 13 एवं 27 दिसम्बर को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू, रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू एवं रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी। वहीं 14 एवं 28 दिसम्बर को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू को रद्द रहेगी।
इसके अलावा 13 एवं 27 दिसम्बर को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में तथा 14 एवं 28 दिसम्बर को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू को दुर्ग में ही समाप्त किया जाएगा। वहीं 13 एवं 27 दिसम्बर को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे, टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image