Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने किया अवंति मेगा फूड पार्क का उद्घाटन

देवास, 05 दिसंबर(वार्ता) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने आज मघ्यप्रदेश के देवास जिले के बन्जानी ग्राम में स्थित अवंति मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग काफी सहायक है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती बादल ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग किसानों के उत्पादों के मूल्य संवर्धन में काफी सहयोगी है। उन्होंने कहा कि यह दूसरा मौका है जब वह मध्यप्रदेश में किसी मेगा फूड पार्क का उद्घाटन कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में खरगौन में इंडस मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया था।
श्रीमती बादल ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां 2 मेगा फूड पार्क ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 52 एकड़ भूमि में निर्मित अवंति मेगा फूड पार्क के निर्माण में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने 50 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। उन्होंने कहा कि मेगा फूड पार्क बनाने का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे फल एवं सब्जियों की बर्बादी को रोका जा सकेगा। साथ ही इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का एक बहुत बड़ा अवसर भी सृजित होता है और खासकर युवाओं को रोजगार मिलेगा।
श्रीमती बादल ने कहा कि मध्यप्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण के 27 प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें 2 मेगा फूड पार्क, 8 कोल्डचेन, 5 फूड टेस्टिंग लैब और 4 मिनी फूड पार्क शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स से राज्य के लगभग 1 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और लगभग 20 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।
इस अवसर पर श्रीमती बादल ने किसान संपदा योजना का भी जिक्र किया और कहा कि इसके तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मेगा फूड पार्क के निर्माण में 50 करोड़ और मिनी फूड पार्क को बनाने में 35 करोड़ रुपये की सब्सिडी देता है। उन्होंने कहा कि मेगा फूड पार्क के निर्माण से किसानों और उद्योग के बीच पार्टनरशिप और मजबूत होगी, इसका किसानों को फायदा मिलेगा और उनकी आय बेहतर होगी।
इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि देश में 40 मेगा फूड पार्कों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि फूड पार्क किसानों को उनके उत्पाद को सही मूल्य दिलाने में काफी सहायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य में कम से कम एक फूड पार्क जरूर हो ताकि कृषि उत्पादों का सही मूल्य मिल सके। इसके जरिए किसान अपने उत्पाद सीधे उदयोगों को बेच सकेंगे और बिचौलियों की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि मेगा फूड पार्क से देवास के आसपास के किसानों को काफी फायदा होगा और उनकी उपज को अच्छा भाव मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी।
इससे पहले श्रीमती बादल ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली के साथ पूरे मेगा फूड पार्क के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और विभिन्न यूनिटों का उद्घाटन किया। अवंति मेगा फूड पार्क देवास के बन्जानी ग्राम में स्थित है। यह लगभग 51 एकड़ भूमि में 150 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्यास
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image