Friday, Apr 26 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी जिले में पार्षद पद के 6 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

धमतरी 07 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत धमतरी जिले के सभी 6 नगरीय निकाय क्षेत्रों में 115 पार्षद पद के लिये भरे गये नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 6 नामांकन निरस्त किए गए।
इस तरह अब 445 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम में 192 अभ्यर्थियों ने 40 वार्ड पार्षद के लिए नामांकन दाखिल किया था जिसमें से दो के नामांकन निरस्त हुए। अब 190 मैदान में रह गए हैं। नगर पंचायत आमदी में 31, कुरुद में 52, भखारा में 39 और नगर पंचायत मगरलोड में सभी 66 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। नगर पंचायत नगरी में 71 उम्मीदवारों में से चार के आवेदन निरस्त हुए। इस तरह वहां 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक है। इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा। जिले के सभी नगरीय निकायों में 115 वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।
सं नाग
वार्ता
image