Friday, Apr 26 2024 | Time 00:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ज्योर्तिलिंग विकास की परियोजना पर राज्य सरकार ने किया कार्य प्रारंभ-सज्जन सिंह

उज्जैन, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने उज्जैन जिले के लिए तीन सौ करोड़ रूपये की योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत ज्योर्तिलिंग परिसर का विकास भी किया जायेगा।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री वर्मा आज यहाँ उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स फेज-1 के ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल एवं किड्स पूल का तथा शी-लाउंज का लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में 300 करोड़ रूपये की योजना पर कार्य करना प्रारम्भ हो चुका है। इसके अलावा 160 करोड़ रूपये की ओंकारेश्वर परियोजना भी राज्य सरकार लेकर आई है। इससे प्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंगों के विकास का रास्ता खुल जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ राज्य को सुरक्षित प्रदेश बनाना चाहते हैं, इसलिये माफियाओं पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि अपने प्रदेश को आगे बढ़ायें। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि दूसरे प्रदेश से आने वाले खिलाड़ी यहाँ से सुखद स्मृतियां लेकर लौटेंगे।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image