Friday, Apr 19 2024 | Time 08:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी में टेलीमेडीसिन सेवा शुरु

धमतरी, 09 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ के धमतरी जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में जनसमुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश की पहली टेलीमेडीसिन सेवा का शुभारम्भ आज किया गया। इसके तहत सुबह 11 से 12.30 बजे तक हेल्थ वेलनेस सेंटरों में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकीय विशेषज्ञों से सलाह लेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि वेलनेस सेंटरों में आने वाले मरीजों का विशेष उपचार टेलीमेडिसीन के जरिए किया जाएगा। इस क्रियाकलाप के दौरान जिले के कुल 28 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को टेलीमेडीसिन सेवा से कनेक्ट किया गया है। इसमें 5 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इलाज संबंधी सलाह जिला चिकित्सालय में पदस्थ विशेषज्ञों से लिया गया।
सं नाग
वार्ता
image