Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोकनगर में यूरिया को लेकर किसानों किया चक्काजाम

अशोकनगर, 10 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में यूरिया खाद को लेकर किसानों ने चक्काजाम किया।
जिला विपणन कार्यालय के आँकडो के अनुसार अब तक जिले में 13 हजार मैट्रिक टन यूरिया खाद बांटी जा चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किसानों को सुबह यूरिया की पर्चियां नहीं मिली तो गुस्साए सैंकड़ों किसानों ने विदिशा रोड और गुना रोड पर चक्काजाम कर दिया। किसानों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, बाद में मौके पर पहुँची पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया।
बाद में नायब तहसीलदार और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, जहां पर किसानों ने नाराजगी जताई और कहा कि रातभर से यूरिया के लिए मशक्कत कर रहे हैं और सुबह उन्हें पर्ची नहीं दी गईं। किसानों की नाराजगी देख नायब तहसीलदार ने पुराना एसपी ऑफिस परिसर में फिर से उनकी लाइन लगवाई गई और बाद में उन्हें पर्चियां वितरित कराई गईं। वहीं निजी दुकान से भी मंगलवार को यूरिया का वितरण कराया गया। इससे कई किसानों को निजी दुकानों से यूरिया मिला।
सं नाग
वार्ता
image