Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


किसानों को खाद की शत प्रतिशत पूर्ति की जाएगी: कलेक्टर

विदिशा, 12 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी किसानों को आश्वस्त कराया है कि खाद की मांग के अनुरूप शत प्रतिशत पूर्ति की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कल पत्रकारों से चर्चा में बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेंहू का रकवा बढ़ने से खाद की मांग बढ़ी है। पिछले वर्ष पूरे सीजन में 37 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता पड़ी थी, जबकि इस वर्ष अब तक 39 हजार मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति जिले में की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 45 हजार मैट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता पड़ सकती है। जिले में शत प्रतिशत यूरिया की पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर तक जिले की मांग के अनुरूप यूरिया की पूर्ति की जाएगी। इसके लिए यूरिया के तीन रैक प्राप्त होने वाले है। किसानों यूरिया को लेकर किसी भी प्रकार से परेशान ना हो।
सं बघेल
वार्ता
image