Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्राकृतिक जलस्त्रोत से बिना किसी खर्च के गांव में की जाएगी पेयजल आपूर्ति

पन्ना, 12 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक ऐसा गांव है, जहां बिना किसी खर्च के पहाड़ी पर स्थित एक प्राकृतिक जलस्त्रोत से गांव के लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इससे अब लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए भटकना नहीं पडेगा।
एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बड़ौर गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर जंगल में स्थित प्राकृतिक जल श्रोत से पाइप लाइन द्वारा शुद्ध जल गांव तक पहुंचाया जाएगा। चूंकि जल श्रोत ऊंचाई पर है, इसलिए पानी को गांव तक पहुंचाने में कोई खर्च नहीं आता। गुरुत्वाकर्षण शक्ति का प्रयोग कर इस जल की आपूर्ति गांव तक की जाएगी।
एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना के प्रबंधक राजीव शर्मा ने बड़ौर ग्राम के सरपंच रूप नारायण यादव की उपस्थिति में कल इस पेयजल आपूर्ति प्रणाली का लोकार्पण किया। इस अवसर पर परियोजना के उप महाप्रबंधक वाणिज्य डॉ अनुराग चौबे, उप महाप्रबंधक सिविल एस आर डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सं बघेल
वार्ता
image