Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


माध्यमिक शिक्षा मंडल,मध्यप्रदेश की12 वीं की परीक्षा 02 मार्च से तथा 10 वीं की परीक्षा 03 मार्च से प्रारंभ

भोपाल, 13 दिसंबर (वार्ता) माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की वर्ष 2020 की हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10 वीं) परीक्षा 03 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट/हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) (कक्षा 12 वीं) परीक्षा 02 मार्च से प्रांरभ होगी।
मंडल की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें जहाँ वे पढ़ते है, उसी विद्यालय में 12 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित की जायेंगी एवं हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 07 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित की जाएगी। स्वाध्यायी परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष से परस्पर सम्पर्क स्थापित करें।
हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी/ (व्यावसायिक) एवं डी.पी.एस.ई. तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों.की परीक्षाएॅं इस वर्ष एक ही पारी में प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएॅं इस वर्ष दोपहर 01.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य आयोजित होंगी।
हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा कार्यक्रम भी मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए हैं।
व्यास
वार्ता
image