Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीना-गुना रेल खण्ड पर मरम्मत कार्य के कारण गई गाड़ियां प्रभावित

भोपाल, 13 दिसंबर (वार्ता) रेल प्रशासन ने भोपाल मण्डल के बीना-गुना रेल खण्ड पर अधोसरंचना के विकास कार्य एवं मरम्मत (अनुरक्षण) के चल रहे कार्य के कारण कई गाड़ियों को निरस्त, आंशिक निरस्त एवं रि-शिडयूल कर चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों ने आज बताया कि 14 दिसंबर से 13 जनवरी तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 51607-51608 बीना-गुना-बीना पैसेंजर दोनों दिशाओं में निरस्त रहेंगी। दिनांक 14 दिसंबर से 13 जनवरी तक गाड़ी संख्या 51884-51883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर पैसेंजर गुना-बीना-गुना स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी एवं गुना-ग्वालियर-गुना स्टेशनों के मध्य चलायी जायेगी।
इसी प्रकार 14 दिसंबर से 13 जनवरी तक गाड़ी संख्या 12198-12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में गुना-भोपाल-गुना स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी एवं ग्वालियर-गुना-गवालियर स्टेशनों के मध्य चलायी जायेगी।
इसी तरह 14 दिसंबर से 13 जनवरी तक गाड़ी संख्या 59342 बीना-नागदा पैसेंजर 1 घंटे 30 मिनट रि-शिडयूल होकर अपने प्रांरभिक स्टेशन बीना से 05़ 30 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
नाग
वार्ता
image