Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हबीबगंज-अगरतला विशेष ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी

भोपाल, 20 दिसंबर (वार्ता) रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए हबीबगंज और अगरतला के बीच चलने वाली साप्ताहिक विशेष ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए गाड़ी संख्या 01665-01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के चलने की अवधि निर्धारित तिथि 25 तथा 28 दिसंबर से अगले तीन माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 25 मार्च तक एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 28 मार्च तक चलती रहेगी। इस अवधि में गाड़ी की समय सारणी में संशोधन करते हुये मानिकपुर, पाटलिपुत्र, कुमारघाट एवं तेलियामुरा चार स्टेशनों पर अतिरिक्त हाल्ट दिया गया है। गाड़ी के चलने का निर्धारित दिन एवं कोच कम्पोजीशन पूर्ववत रहेगा।
संशोधित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 25 दिसंबर के उपरांत 01 जनवरी से अपने निर्धारित दिन प्रत्येक बुधवार को वर्तमान प्रस्थान समय 17़ 30 बजे के स्थान पर 17़ 00 बजे हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन (शुक्रवार को) 21़ 30 बजे अगरतला स्टेशन पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 28 दिसंबर के उपरांत 04 जनवरी से अपने निर्धारित दिन प्रत्येक शनिवार को अगरतला स्टेशन से 14़ 00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 17़ 10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुॅचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जं., बरौनी जं., बेंगूसराय, खगड़िया जं., नौगछिया, कटिहार जं., किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगईगाॅव, रंगिया जं., गोहाटी, चापरमुख जं., न्यू हाफलांग, बदरपुर जं., न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा, एवं तेलियामुरा स्टेशनों पर स्टेशनों पर रूकेगी।
नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image