Friday, Apr 26 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना में भू-माफियों के खिलाफ कार्यवाही शुरु

मुरैना 20 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला प्रशासन ने भू-माफियों के खिलाफ कार्यवाही करना शुरु कर दी है।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये जिले के चारों अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को उनके अनुविभाग क्षेत्र के लिये नोडल अधिकारी बनाया है।
उन्होंने आमजन से कहा है कि जिले में भू-माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध काॅलोनियों के निर्माण, प्लाटिंग एवं अतिक्रमण आदि की सूचनायें आम नागरिकों द्वारा संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को डाक द्वारा, दूरभाष, ई-मेल, वाट्सएप आदि द्वारा दी जा सकती है। ताकि संबंधितों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। जानकारी देने वाले संबंधित व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। नोडल अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह टीएल बैठक में कलेक्टर द्वारा की जायेगी।
सं नाग
वार्ता
image