Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पारा चढ़ने से मध्यप्रदेश में ठंड का प्रभाव कम

भोपाल, 21 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्के बादल छाने की वजह से लगभग सभी शहरों में पारा चढ़ने से आज ठंड का प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहा।
प्रदेश में आज 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा।
राजधानी भोपाल में कल की तुलना में अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 25़ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह समान्य से एक डिग्री कम है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी कल के मुकाबले 2़ 2 डिग्री की वृद्धि के साथ 12़ 6 डिग्री अंकित हुआ है। यह समान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6़ 8 डिग्री खजुराहो में रिकार्ड हुआ।
इसके साथ ही दतिया में 7़ 2 डिग्री, नौगांव 7़ 3, ग्वालियर 7़ 5, सीधी 7़ 6, रीवा एवं शिवपुरी 8, उमरिया 8़ 1, टीकमगढ़ 8़ 2, दमोह एवं सतना 9, श्योपुर 9़ 2, रायसेन 9़ 5 तथा गुना में 9़ 9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक योगेश श्रीवास्तव ने “यूनीवार्ता” को बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक प्रदेश में बादलों का जमावड़ा होने एवं गरज चमक के साथ वर्षा होने तथा कहीं कहीं ओले गिरने का भी अनुमान है। उन्होंने बताया कि इन दिनों हवा का पैटर्न भी बार बार बदल रहा है। आज भी दिन में उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही थी लेकिन शाम को उत्तरी हो गई। 25 दिसंबर के बाद तापमान फिर गिरना शुरु होगा।
श्री श्रीवास्त्व के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल, सागर एवं रीवा संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम तथा कहीं कहीं घना कोहरा रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री एवं न्यूनतम 13 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
व्यास नाग
वार्ता
image