Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में 11 वीं अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस 28 से

ग्वालियर, 26 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में 11 वीं अंतर्राष्टीय कान्फ्रेंस का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा।
इस कान्फ्रेंस का विषय इमर्जेन्स ऑफ न्यू बिजनेस प्रेक्टिसेस फॅर ग्रोथ कॉपिटिटिवनेस एंड इनोवेशन है।
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ. एसएस भाकर ने पत्रकारों को बताया कि यह कान्फ्रेंस एसोसियेशन ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस एंड प्रोफेशनल मेनेजमेंट इंडोनेशिया के सहकार्यता में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस कान्फ्रेंस में नेपाल, टर्की, बांग्लादेश, सउदी अरब, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, इथोपिया, मेक्सिको, रशिया, साउथ अफ्रीका, भूटान, हांगकांग, सिंगापुर और पाकिस्तान सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कान्फ्रेंस में 44 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी, 110 राष्ट्रीय, 24 स्थानीय 65 संस्थागत तथा 40 विद्यार्थी कुल 283 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें 45 तकनीकी सत्र होंगे। वहीं कुल शोध सारांश 296, अंतर्राष्ट्रीय शोधपत्र 49, राष्ट्रीय शोधपत्र 136 ग्वालियर के अन्य संस्थानों के शोधपत्र 20 संस्थान के शोधपत्र 19 कुल 224 शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे।
कान्फ्रेंस के दौरान लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड प्रो. कुलदीप कुमार बांड यूनीवर्सिटी क्वींनसलैंड आस्ट्रेलिया, तथा मैनेजमेंट एक्सीलेंस अवार्ड प्रो. पवन कुमार सिंह निदेशक एमडीआई गुडगांव, को दिया जायेगा।
इस कान्फ्रेंस का शुभारंभ अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बाल मुकुंद पांडे करेंगे।
इस अवसर पर प्रो. कुलदीप कुमार आस्ट्रेलिया, प्रो. पवन कुमार सिंह गुडगांव, प्रो. विजय कुमार गुप्ता आईआईएम इंदौर, प्रो. कुमार रत्नम, प्रो. लीम गाई सिन, यूके के प्रो. जतिन पंचोली, तथा डॉ. दाविश जैन मौजूद रहेंगे।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image