Friday, Mar 29 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दोहरीकरण कार्य के चलते 10 गाड़ियां प्रभावित

भोपाल, 27 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झाॅंसी-कानपुर रेल खण्ड पर पारीछा-चिरगांव-ननखास स्टेशनों के मध्य
दोहरीकरण के कार्य के कारण 10 गाड़ियाॅं परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा झाॅंसी मण्डल के झाॅंसी-कानपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पारीछा-चिरगांव-ननखास स्टेशनाें के मध्य नाॅन इंटरलाकिंग व दोहरीकरण कार्य किये जाने के कारण निर्धारित तिथियों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 10 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय गया है।
इन गाड़ियों में 12174 उद्योग नगरी एक्सप्रेस 2 जनवरी, 7 जनवरी एवं 9 जनवरी को, 15101 छपरा लोकमान तिलक एक्सप्रेस 31 दिसंबर, 12541 गोरखपुर लोकमान्य तिलक 7 एव 11 जनवरी को झाॅंसी रेलखण्ड की जगह कानपुर-इटावा-उदी मोड-ग्वालियर-झाॅंसी से चलेगी। गाड़ी 11079 लो.मा.ति.ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस 02 एवं 09 जनवरी,
11408 लखनऊ जं -पूना एक्सप्रेस 02 एवं 09 जनवरी, 12104 लखनऊ जं-पूना एक्सप्रेस 05 जनवरी को कानपुर झांसी रेलखंड की जगह परिवर्तित मार्ग कानपुर इटावा उदी मोड ग्वालियर झांसी मार्ग से चलेगी।
इसी प्रकार 15102 लो.मा.ति.ट.-छपरा एक्सप्रेस 3 एवं 10 जनवरी, 12103 पूना लखनऊ जं एक्सप्रेस 3 जनवरी, गाड़ी संख्या 15054 लोकमान्य तिलक टर्मि गोरखपुर एक्सप्रेस 31 दिस को झांसी कानपुर रेलखंड मार्ग की अपेक्षा झांसी ग्वालियर उदी मोड इटावा कानपुर मार्ग से चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक सुल्तानपुर एक्सप्रेस 5 जनवरी को झांसी कानपुर रेलखंड की बजाए झांसी आगरा टुण्डला कानपुर मार्ग से चलेगी।
नाग
वार्ता
image