Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़िया प्रभावित

भोपाल, 27 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर हबीबगंज-बरखेड़ा के मध्य तीसरी लाईन के प्रावधान के लिए मिसरोद स्टेशन पर 29 से 31 दिसंबर तक प्री-नाॅन इंटरलाॅकिंग तथा 01 जनवरी एवं 02 जनवरी को नाॅन इंटरलाॅकिंग का कार्य के चलते कई गाड़ियों को निरस्त,आंशिक निरस्त एवं रेग्यूलेट कर चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 28 दिसंबर से 02 जनवरी तक गाड़ी संख्या 59385 इंदौर-छिंदवाडा पंचवेली पैसेंजर एवं 29 दिसंबर से 03 जनवरी तक गाड़ी संख्या 59386 छिंदवाडा-इंदौर पंचवेली पैसेंजर तथा 29 दिसंबर से 02 जनवरी तक गाड़ी संख्या 51830 इटारसी-नागपुर पैसेंजर एवं 30 दिसंबर से 03 जनवरी तक गाड़ी संख्या 59829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार 29 दिसंबर से 02 जनवरी तक गाड़ी संख्या 12062-12061 जबलपुर-हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, इटरसी-हबीबगंज-इटारसी स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी एवं जबलपुर-इटारसी-जबलपुर स्टेशनों के मध्य चलायी जायेगी। 28 दिसंबर से 01 जनवरी तक गाड़ी संख्या 51828 झाॅसी-इटारसी पैसेंजर एवं 29 दिसंबर से 02 जनवरी तक गाड़ी संख्या 51827 इटारसी-झाॅसी पैसेंजर इटारसी-बीना-इटारसी स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी एवं बीना-झाॅसी-बीना स्टेशनों के मध्य चलायी जायेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को इस अवधि के दौरान भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर रेग्यूलेट किया जा सकता है।
नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image