Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में शीत लहर की चेतावनी

रायपुर 28 दिसम्बर(वार्ता)उत्तर एवं मध्य छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में शीत लहर की चेतावनी जारी की है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी एच.पी.चन्द्रा ने आज यहां जारी चेतावनी में बताया है कि अगले 24 घंटे में उत्तर एवं मध्य छत्तीसगढ़ के कोरिया,बलरामपुर,सरगुजा,जशपुर, बिलासपुर, कवर्धा,मुंगेली, कोरबा,रायगढ़, बेमेतरा,जांजगीर,राजनांदगांव,बलोदा बाजार एवं महासमुन्द जिलों के कुछ पैकेट में तेज शीतलहर पड़ने की संभावना है।उन्होने बताया कि इन 15 जिलों में अगले 48 घंटे में शीतलहर का प्रकोप बने रहने की संभावना है।
इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।उत्तरप्रदेश एवं झारखण्ड से सीमा से जुड़े सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग में जहां तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है वहीं राजधानी रायपुर में ठंड का प्रभाव काफी बढ़ गया है। ठंडी हवाओं के कारण लोगो को गर्म कपड़ें पहने के साथ ही जल्द घर पहुंचने को मजबूर होना पड़ रहा है।
साहू
वार्ता
image