Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बांधवगढ़ के जंगल में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न

उमरिया, 29 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पनपथा कोर जोन में दो दिवसीय ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का सफल आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बाद भी इस कार्यक्रम में तीन स्कूलों के 120 बच्चों ने भाग लिया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी पराग सेनानी ने बताया कि वन्य प्राणियों एवं जंगल के संरक्षण के इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को जंगल का भ्रमण करवा कर जंगल की परिस्थितियों, खाद्य श्रृंखला और जीवन संतुलन को समझाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल कुमार शुक्ला ने बच्चों को जंगल के संरक्षण, वन्य प्राणियों का महत्व और इनके संरक्षण में भागीदारी करने की बात कही।
मास्टर ट्रेनर डॉ. विनय पांडेय एवं वन्य जीव प्रेमी बीरेंद्र गौतम ने बच्चों को भ्रमण के दौरान रोचक बातें बताई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस पूरे आयोजन के दौरान छात्र काफी उत्साहित रहे है।
सं बघेल
वार्ता
image