Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फसलों को पाला से बचाने किसानों को सलाह

भोपाल, 30 दिसम्बर (वार्ता) कृषि विभाग ने शीतलहर और तापमान में भारी गिरावट की संभावनाओं को देखते हुए पाला पड़ने की आशंका के मद्देनजर फसलों को इसके प्रकोप से बचाने के लिए सलाह जारी की है ।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पाला से दलहनी एवं सब्जी वर्गीय फसलें अधिक प्रभावित हो सकती हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए कृषकों को सलाह दी जाती है कि खेतों में हल्की सिंचाई करें एवं रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच मेढ़ों पर कचरे को जलाकर धुआं करें तथा फसलों पर सल्फर का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करें । इससे फसलों पर पाला का प्रभाव कम हो जाता है। पौध शाला के पौधों एवं क्षेत्र वाले उद्यानों व नगदी सब्जी वाली फसलों को टाट अथवा पालीथिन अथवा भूसे से ढ़कने का सुझाव भी दिया है।
नाग
वार्ता
image