Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ओरछा को बनाएंगे विकसित पर्यटन केन्द्र:राठौर

ओरछा, 31 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल ओरछा को विकसित पर्यटन केन्द्र बनाया जायेगा।
श्री राठौर ने यहां करीब 7 करोड़ लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ओरछा को विकसित पर्यटन केन्द्र बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ओरछा क्षेत्र आध्यात्मिक समृद्धि के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों का धनी है। उन्होंने बताया कि ओरछा की पहचान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिये आगामी मार्च माह में भव्य ओरछा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ओरछा नगर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ यहाँ के रहवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओरछा में शीघ्र ही सुव्यवस्थित हाट-बाजार बनाया जाएगा, जिसमें सभी तरह के छोटे-बड़े दुकानदारों के लिये स्थान सुरक्षित रहेगा।
नाग
वार्ता
image