Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जीआईएस के आधार पर बन रहीं विकास योजनाएं

भोपाल, 01 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय द्वारा सभी विकास योजनाएं जीआईएस पर तैयार की जा रही हैं। इसके अंतर्गत 24 नगरों की विकास योजनाएं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से तैयार की जा चुकी हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अमृत योजना में 5 नगरों की विकास योजना में जीआईएस के आधार पर बनायी जा चुकी हैं। एनआरएससी, हैदराबाद के माध्यम से 21 नगरों का सेटेलाइट डाटा प्राप्त किया गया है। प्रदेश के 16 नगरों की विकास योजनाओं से संबंधित भूमि उपयोग ऑनलाइन जारी किये जा रहे है। नगरों की विकास योजनाएं तैयार करने के लिये जीआईएस स्टूडियो की स्‍थापना की गयी है।
स्टूडियों में उपलब्ध उच्च स्तर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा का लाभ प्रदेश के अन्य विभाग भी प्राप्त कर सकेंगे।
बघेल
वार्ता
image