Friday, Apr 19 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश,भोपाल में शीतल दिन के हालात

भोपाल , 01 जनवरी (वार्ता) पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाये है और जबलपुर संभाग के लगभग सभी जिलों तथा अन्य कुछ स्थानों पर बारिश हुई है।
बादलों के कारण रात का पारा 2 से 5 डिग्री उछला है, हालांकि ठंड का प्रभाव कायम है। कई स्थानों पर कोहरा भी छाया हुआ है।
प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में वारासिवनी में 30 मिमी वर्षा हुई है। इसके साथ ही करेली में 20 मिमी, मलाजखंड में 19 मिमी , नरसिंहपुर में 11 मिमी, अमरवाडा, पाटन , कटनी एवं बिछिया में 10 मिमी, जबलपुर 6 मिमी, पचमढ़ी 6 , सिवनी में 5.2 , बैतूल एवं उमरिया 3.8 मिमी, मंडला में 3 मिमी, दमोह में 1 तथा होशंगाबाद में 0.5 मिमी सहित कुछ अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है।
प्रदेश में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री ग्वालियर में रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा दतिया में 5.6, शिवपुरी में 6, टीकमगढ़ में 6,खजुराहो में 6.4 , गुना में 6.8, नरसिंहपुर 7.2, नौगांव में 7.6, रायसेन में 8,धार में 8.5, खरगोन में और सागर में 9.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक पी के साहा ने 'यूनीवार्ता’ को बताया कि राजधानी भोपाल में आज शीतल दिन (कोल्ड डे) के हालात है। यहां कल रात्रि से बादल छाये , हालांकि वर्षा नहीं हुई। सुबह कोहरा भी रहा। जिससे द्रश्यता 600 मीटर तक ही रही। बाद में बीच बीच में धूप भी चमकी लेकिन धूप बेअसर रही।
यहां न्यूनतम तापमान कल की तुलना में 0.3 डिग्री बढ़ कर 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ लेकिन ठिठुरन भरी ठंड और गलन बरकरार है। लोग घरों में बैठे हुए भी ठिठुरते रहे।
इसके साथ ही रतलाम , उज्जैन , शाजापुर , टीकमगढ , इंदौर , खजुराहो , ग्वालियर, दमोह एवं नौगांव में कोहरा रहा ।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में होशंगाबाद, शहडोल , जबलपुर , भोपाल , रीवा और सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश होने के आसार हैं तथा ग्वालियर , दतिया , मुरैन एवं भिंड जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
प्रदेश में 3 या 4 जनवरी से पारा फिर लुढ़कने लगेगा और कडाके की ठंड शुरू हो जायेगी।
कोहरे के कारण दिल्ली और उत्तर से आने वाली ट्रेने दो से पांच घंटे तक विलंब से भोपाल पहुंच रही है।
व्यास प्रसाद

वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image