Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में टीबी रोगियों को घर-घर पहुंचायी जाएगी दवा

इंदौर 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में क्षय रोग (टीबी) के रोगियों को एक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कोरियर के माध्यम से घर-घर दवाएं पहुंचायी जायेगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय छजलानी ने बताया कि आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेवा के तहत टीबी रोगियों को घर-घर दवाएं पहुंचायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि योजना के फलस्वरूप लाभ लेने के इच्छुक रोगियों को अब दवा लेने के लिए कतार में नही लगना होगा। एक गैर सरकारी संगठन से हुये अनुबंध के बाद टीबी रोगी घर बैठे दवा पा सकेंगे।
डॉ. छजलानी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में देश भर में शुरू की जानी वाली इस सेवा के लिये सबसे पहले इंदौर शहर को चुना गया है। यहां योजना सफल होने पर देश के अन्य राज्यो, जिलों में भी इसे लागू किया जा सकेगा।
प्रदेश में सर्वाधिक टीबी रोगियों की संख्या वाले इंदौर जिले में 2019 में ही 11 हजार से ज्यादा टीबी रोगियों को चिन्हित किया गया है। जिनमे से साढे चार हजार रोगी निजी चिकित्सको से तो शेष शासकीय स्वस्थ सेवाओ का लाभ लेकर टीबी का उपचार करवा रहें है।
सं नाग
वार्ता
image