Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्योपुर में सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन की कार्यवाही का पड़ताल करेगा

भोपाल, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के करहल तहसील में प्रशासन द्वारा शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के मामले में भेदभावपूर्ण कार्यवाही सामने आने पर सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले की पड़ताल करेगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के सम्मुख यह मामला सामने आने पर उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में सिख समाज के कुछ लोगों द्वारा भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया है।
सिख समाज की शासकीय कमेटी के संयोजक नरेन्द्र सलूजा की अगुवाई में सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मौक़े पर भेजने का निर्णय लिया है, जो मौक़े पर जाकर प्रशासन की कार्यवाही की वास्तविकता जानेगा, पीड़ित पक्ष से मिलेगा, उनका पक्ष जानेगा। इसके बाद पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगा।
नाग
वार्ता
image