Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नामली नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले में तीन लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम, 05 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की नामली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी और एक ठेकेदार के खिलाफ तालाब निर्माण के दौरान आर्थिक अनियमितता बरतने के मामले में पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नामली निवासी दिलीप चौधरी ने प्रशासन को शिकायत करते हुए आराेप लगाया था कि नामली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावा और पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण ओझा ने पंचेड मार्ग पर बनाए गए कोचा तालाब के निर्माण में ठेकेदार सैयद अख्तर अली के साथ मिलकर एक करोड दस लाख रूपये से अधिक का भ्रष्टाचार किया है। शिकायत की जांच के बाद ये पाया गया कि आरोपियों ने शासन मद से प्राप्त 142 लाख रूपये के उपयोग में आपराधिक लापरवाही बरती।
नायब तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता बरतने के मामले में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत कल प्रकरण दर्ज किया है और तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सं.व्यास
वार्ता
image