Friday, Apr 19 2024 | Time 15:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में खेल विकास प्राधिकरण गठित

रायपुर 08 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में खेल सुविधाओं के विस्तार के साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर खेल अधोसंरचना मुहैया कराने के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके अध्यक्ष होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत पंजीकृत कराया गया है।मुख्यमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होंगे वहीं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री पदेन उपाध्यक्ष होंगे। शासन के सभी प्राधिकरण के पदेन सदस्य बनाए गए हैं।
मुख्य सचिव प्राधिकरण के पदेन संयोजक और अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव गृह विभाग,प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव खेल एवं युवा कल्याण, सचिव उच्च शिक्षा, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आयुक्त/संचालक खेल एवं युवा कल्याण इसके पदेन सदस्य होंगे।
खेल विकास प्राधिकरण नवीन खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण की कार्ययोजना बनाने के साथ ही सृजित सम्पत्तियों का संधारण, उनके संरक्षण और अधिकतम उपयोग की कार्ययोजना बनाकर इसका क्रियान्वयन करेगा।प्राधिकरण कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं अन्य क्षेत्रों से प्राप्त वित्त का खेल क्षेत्र के विकास में उपयोग करेगा।
साहू
वार्ता
image