Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अधिकारी तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

खरगोन, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को आज लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार भगवानपुरा जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार को उमरिया गांव के होशियार सिंह चौहान से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। होशियार सिंह चौहान ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि शासन की मनरेगा योजना के तहत लघु तालाब निर्माण के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। निर्माण के लिए स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए आरोपी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दो हजार पहले ही दे चुका था।
होशियार सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी को भगवानपुरा जनपद पंचायत में रंगे हाथ पकड़ा। रिश्वत राशि आरोपी द्वारा आवेदक से लेकर अपने मीटिंग डायरी में रख ली थी।
सं बघेल
वार्ता
image