Friday, Apr 19 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


साँची में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय सेमीनार

रायसेन, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सांची में अनुसूचित जाति और अनु‍सूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय सेमीनार कल 09 जनवरी से प्रारंभ होगा। प्रदेश के स्‍कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी इस सेमीनार का शुभांरभ करेंगे तथा पु‍लिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में इस कार्यक्रम का समापन होगा।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस मुख्‍यालय की अजाक शाखा द्वारा आयोजित इस राज्‍य स्‍तरीय संगोष्‍ठी (सेमीनार) में प्रदेश भर से आए निरीक्षक से लेकर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक स्‍तर के 80 अधिकारी भाग लेंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के साथ होने वाले अपराधों में पुलिस अधिकारी अधिक संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्‍वों का निर्वहन कर सकें, इस उद्देश्‍य को लेकर यह सेमीनार आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा व्‍याख्‍यान दिए जाएँगे। साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट में आवश्‍यक तत्‍व व विवेचनाओं में होने वाली त्रुटियों को दूर करने की बारीकियाँ सिखाईं जाएँगी। पुलिस और जनता के बीच सकारात्‍मक समझ विकसित करने के मकसद से संगोष्‍ठी के दूसरे दिन रायसेन जिले के अनुसूचित जाति बहुल ग्राम गुलगाँव के निवासियों से प्रतिभागियों का सीधा संवाद कराया जाएगा।
नाग
वार्ता
image