Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कानपुर सेन्ट्रल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रारंभ

भोपाल, 08 जनवरी (वार्ता) रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कानपुर सेन्ट्रल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों ने आज बताया कि रेल प्रशासन ने अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 04151-04152 कानपुर सेन्ट्रल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,मुंबई-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस दिनांक 18 जनवरी से 29 मार्च तक 11.11 ट्रिप कानपुर सेन्ट्रल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,मुंबई-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य दोनों दिशाओं में चलाने का निर्णय लिया है।
दिनांक 18 जनवरी से 28 मार्च तक गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेन्ट्रल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,मुंबई प्रत्येक शनिवार को कानपुर सेन्ट्रल से एवं 19 जनवरी से 29 मार्च तक गाड़ी संख्या 04152 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,मुंबई प्रत्येक रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,मुंबई से प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी दोनों दिशाओं में मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 01 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एव 02 एस. एल. आर. सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image