Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छात्राओं को भूखा रखने मामले में छात्रावास की अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई

शिवपुरी, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के भट्नावर कस्बे स्थित एक कन्या छात्रावास की छात्राओं को भूखा रखने मामले में जिला प्रशासन द्वारा छात्रावास की अधीक्षिका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है।
जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज बताया कि इस मामले में पोहरी के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) पल्लवी वैद्य द्वारा कल भेजी रिपोर्ट पर छात्रावास की अधीक्षिका राजकुमारी कोली के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही उन्हे पद से हटाने और उनके स्थान पर अन्य अधिकारी को छात्रावास के अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।
भट्नावर कस्बे के अनुसूचित जाति कन्या प्री मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षिका द्वारा छात्रावास की छात्राओं को भूखा रखे जाने एवं उन्हें खाना नहीं दिए जाने का मामला कल शाम प्रकाश में आने पर पोहरी एसडीएम द्वारा स्वयं मौके पर खाने के पैकेट ले जाकर कई घंटों से भूखी छात्राओं को भोजन कराया गया। गत मंगलवार को एसडीएम के निरीक्षण के दौरान इन छात्राओं ने अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत की थी।
सं बघेल
वार्ता
image