Friday, Mar 29 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खाद्य पदार्थों के 4491 नमूनों की रिपोर्ट में 1600 से अधिक नमूने अमानक मिले

भोपाल, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिये जारी ‘शुद्ध के लिये युद्ध’ अभियान दौरान जाँच के लिये एकत्रित नमूनों में से 16 सौ से अधिक नमूने अमानक स्तर के पाये गये हैं।
संयुक्त नियंत्रक डी.के. नागे ने बताया कि 19 जुलाई 2019 से शुरू इस अभियान में खाद्य पदार्थों के 11 हजार 536 से अधिक नमूने जाँच के लिये भेजे गये थे। इनमें से 4491 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट में 2885 नमूने मानक स्तर के पाये गये हैं जबकि 1013 नमूने अवमानक, 396 मिथ्याछाप, 58 अप्रद्रव्य मिश्रित, 88 असुरक्षित और 51 नमूने प्रतिबंधित पाये गये है। इन सभी प्रकरणों में न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान 41 मिलावटखोरों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image