Friday, Apr 26 2024 | Time 02:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयुष अधिकारियों की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला 10 एवं 11 जनवरी को

भोपाल, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश शासन द्वारा आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा पद्धति, योग, प्राकृतिक चिकित्सा तथा होम्योपैथी को घर-घर तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम आशा कार्यकर्ताओं को इन चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण उन्हें जिलों में आयुष अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। आयुष अधिकारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पं खुशीलाल आयुष चिकित्सालय के होम्योपैथी खंड के सभागार में 10 एवं 11 जनवरी को किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सचिव आयुष डॉ. एम. के. अग्रवाल द्वारा प्रात: 10.30 बजे किया जाएगा।
प्रशिक्षण में मधुमेह एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए आयुर्वेद, योग एवं संबंधित अन्य चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जीवन शैली, प्राथमिक स्वास्थ्य, आस-पास उपलब्ध पौधों के उपयोग से घरेलू उपचार आदि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में आयुष, योग, होम्योपैथी, यूनानी आदि चिकित्सा पद्धतियों के विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे। प्रशिक्षण में प्रदेश भर के 150 आयुष अधिकारी भाग लेंगे। वे मास्टर ट्रेनर के रूप में जिलों में कार्य करेंगे तथा अन्य आयुष चिकित्सकों एवं आशाओं को इस संबंध में प्रशिक्षण देंगे।
नाग
वार्ता
image