Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दुर्लभ प्रजाति के सांप रखनें पर माँ बेटा गिरफ्तार

बैतूल, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लाल रंग का एक दुर्लभ प्रजाति का सांप रेड सेंडबोआ मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय बजार में बहुत महंगे दामों में बिकने वाला करीब एक मीटर लंबे इस सांप को एक घर में छुपाकर रखा गया था।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ताईखेड़ा निवासी रामप्रसाद चौहान तथा उसकी मां बतस बाई ने घर के पीछे दुर्लभ प्रजाति का यह सांप छिपाकर रखा हुआ था जिसकी खबर वन विभाग के अधिकारियों को लग गई।
इस मामले की सूचना मिलते ही रेंजर अमित साहू सहित पूरी टीम ताईखेड़ा में रामप्रसाद के घर पहुंची तथा ग्राम कोटवार को लेकर सर्च वारंट तामिल किया गया जिसके बाद घर की तलाशी ली गई जहां प्लास्टिक की बाल्टी में सांप मिला।
अधिकारियों द्वारा सांप को जब्त कर रामप्रसाद तथा उसकी मां के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। फिलहाल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
रेंजर अमित साहू ने बताया कि मौके पर पाया कि आरोपियों ने घर के पीछे एक मिट्टी का चबूतरा बनाकर उसमें सांप रखकर उसे ड्रम से ढंककर रखा गया था। सांप को जब्त किया गया।
आरोपियों ने बताया कि सांप कहीं से लाया नही था वह घर के पीछे ही निकला था जिसे पकड़कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि ऐसे सांप की पूजा की जाती थी जिसके बाद उसे वापस छिपा दिया जाता था।
सं नाग
वार्ता
image