Friday, Mar 29 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तीन वर्षीय बालिका के मृत्यु के बाद अस्पताल में हंगामा

खरगोन, 9 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन के एक निजी अस्पताल में तीन वर्षीय बच्ची की मृत्यु होने के बाद बालिका के परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही करने आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
इस मामले में अस्पताल संचालक परसराम चौहान ने बालिका के परिजनों के आरोपों से इनकार किया और कहा कि चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार बालिका तनीषा को उपचार दिया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका को सांस लेने में दिक्कत थी और उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया था।
इस मामले में बालिका के परिजन मनोहर लाल कुमरावत ने पत्रकारों को बताया कि उसे खरगोन के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश श्रीवास्तव की सलाह के उपरांत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, किंतु वहाँ ऑक्सीजन की व्यवस्था न होने और विभिन्न लापरवाहियों के चलते उसकी मृत्यु हुई है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image