Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी दो डंपर मालिकों पर जुर्माना

श्योपुर, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला प्रशासन ने अवैध रेत से भरे पांच डंपरों के पकड़े जाने मामले में राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी दो डंपर मालिकों पर कार्रवाई करते हुए आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कल इस मामले में डंपर मालिक मुकेश गुर्जर और ललित चौधरी पर आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया। राजस्थान की बनास नदी से डंपरो के रेत निकालने की सूचना के बाद जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक टीम गठित कर चार दिन पूर्व इन डंपरों को टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाटखेड़ा के पास से पकड़ा था।
पकड़े गए डंपरों को देहात थाना पुलिस की कस्टडी में रखा गया था। खनिज विभाग की रिपोर्ट के बाद इन डंपरों मालिकों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है। डंपर मालिकों ने जुर्माना राशि अदा कर डंपर छुड़ा लिए हैं।
सं बघेल
वार्ता
image