Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पन्ना में नीलाम हुये 150 नग हीरे

पन्ना, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना में जिला मुख्यालय में आयोजित हुई हीरों की नीलामी में उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी के तीसरे और अन्तिम दिन नीलामी में रखे गए अधिकांश बड़े हीरे बिक गए।
नीलामी का आकर्षण रहा 29.46 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा 1.16 करोड़ रूपये में बिका। नंद किशोर जडिया रोमूक जेम्स कम्पनी ने इस नायाब हीरे को खरीदा है। जबकि नीलामी का दूसरा बड़ा हीरा 18.13 कैरेट का था, जिसे भूपेन्द्र सिंह ने 72.61 लाख रूपये में खरीदा।
नीलामी के अन्तिम दिन कुल 2 करोड़ 17 लाख रूपये के हीरे नीलाम हुए। इस नीलामी में कुल 187.10 कैरेट वजन के 150 हीरे 2 करोड़ 42 लाख 99 हजार रुपये में बिके हैं।
हीरा अधिकारी आर.के. पाण्डेय ने बताया कि नीलामी का सबसे बड़ा हीरा 29.46 कैरेट का था इसे 3.95 लाख रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 1 करोड़ 16 लाख 51 हजार रुपये में बेंचा गया है। इसी प्रकार से नीलामी का दूसरा बड़ा हीरा 18.13 कैरेट का 4 लाख 500 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 72 लाख 61 हजार रुपये में बिका। इस प्रकार से तीसरे दिन की नीलामी तक कुल 187.10 कैरेट वजन के 150 हीरे 2 करोड़ 42 लाख 99 हजार रुपये में बेंचे गये हैं। इन हीरों की नीलामी में देश के कई राज्यों से आधा सैकड़ा से भी अधिक हीरा व्यापारियों ने भाग लिया था।
सं नाग
वार्ता
image