Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सभी शासकीय विद्यालयों में 11 जनवरी को शिक्षक-अभिभावक बैठक

भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में 11 जनवरी को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित होगी।
बैठक में प्रत्येक अभिभावक से चर्चा की जायेगी। बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों और उनके अभिभावककों को इस बैठक से मुक्त रखा गया है। बैठक का उद्देश्य शासकीय शालाओं में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने इस बारे में निर्देश जारी किये हैं।
राज्य शासन ने स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये प्रत्येक तीन माह में एक बार सभी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में प्रत्येक अभिभावक से विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाती है।
नाग
वार्ता
image