Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बेल्ट्रान ने किया एम.आर.एफ का निरीक्षण

भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्थापित एम.आर.एफ एवं सार्थक संस्था के सहयोग से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के भोपाल माॅडल का आज न्यूयार्क के वाणिज्य विभाग की प्रमुख सुश्री ब्रांडा बेल्ट्रान ने यादगार-ए-शाहजहांनी स्थित एम.आर.एफ एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निरीक्षण किया।
नगर निगम की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री बेल्ट्रान ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की विभिन्न तकनीकि के संबंध में वैज्ञानिकों एवं तकनीकि कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के भोपाल माॅडल की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस दौरान हिन्दुस्तान, कोका कोला प्राईवेट लिमिटेड की सुश्री श्रद्धा बोस व सार्थक के श्री इम्त्यिाज अली भी मौजूद थे।
नगर निगम भोपाल एकमात्र ऐसी नगरीय निकाय है जहां वर्ष 2007 से अमानक एवं पुनर्चक्रिय प्लास्टिक अपशिष्ट पर कार्य प्रारंभ किया गया और मध्यप्रदेश प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के तकनीकि सहयोग एवं सार्थक संस्था के साथ प्लास्टिक रिसाईकिल एवं इससे बनने वाले उत्पादों पर शोध एवं अध्ययन का कार्य भी किया जा रहा है।
भोपाल के एम.आर.एफ में प्लास्टिक/पाॅलीथीन की विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का पृथक्कीकरण एवं अलग-अलग प्रकार के प्लास्टिक से अलग-अलग प्रकार के टाईल्स, साईकिल के पैडल्स, फर्नीचर बनाने के उपयोग में आने वाली शीट्स, पाईप निर्माण में उपयोग होने वाले लम्प्स, सड़कों के निर्माण हेतु चिप्स आदि का निर्माण किया जा रहा है एवं प्लास्टिक अपशिष्ट को सीमेंट फैक्ट्रियों र्में इंधन के रूप में उपयोग हेतु भी भेजा जा रहा है।
नाग
वार्ता
image