Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवपुरी में कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित

शिवपुरी 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कड़ाके ठंड से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है।
जिले में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3 डिग्री तक पहुंच गया। इसके साथ ही शीत लहर के चलते कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
कृषि वैज्ञानिक डॉ एम के भार्गव के अनुसार भीषण सर्दी पड़ने के कारण फसलों के नुकसान होने संभावना बढ़ गई है। उन्होंने किसान को खेतों की मैड के पास कचरा इकट्ठा करके धुंआ करने की सलाह दी है, जिससे फसलों का बचाव किया जा सके।
शिवपुरी में कल 12 जनवरी को मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा है। जिसमें नियमों के अनुसार परीक्षार्थी को बिना मोजे पहने एवं जूते के बिना तथा सिर पर टोपी लगाए बिना परीक्षा देने जाना होगा।
कलेक्टर अनुग्रह पी के अनुसार सर्दी के मद्देनजर परीक्षार्थियों के लिए जूते मोजे पहनकर जाने एवं टोपी लगाने पर किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है।
सं नाग
वार्ता
image